January 22, 2025

फ्रेंड्स क्लब ने युवा क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद : एनआईटी-2 विक्ट्री क्लब मैदान पर रविंद्र फागना स्पोट्र्स प्रमोशन और विक्ट्री क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पहले टी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में डीडीसीए के फ्रेंड्स क्लब ने युवा क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर लीग राउंड में अपना खाता खोल लिया। जबकि दूसरे मैच में फ्रेंडस क्लब को रविंदर फागना क्लब से 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस टूर्नामेंट में 12टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनके चार ग्रुप लीग राउंड के बनाए गए हैं। पहले मैच में राजेश शर्मा और दूसरे में नवल किशोर मैन ऑफ द मैच बने। पहले मैच में युवा क्रिकेट क्लब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाए। टीम की ओर से रवि मेहरा ने 29 गेंद पर 33 रन और फिरोज ने 20 गेंद पर 25 रन बनाए। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से राजेश शर्मा ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। पुलकित नारंग ने 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में फ्रेंड्स क्लब की टीम ने 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से राजेश शर्मा ने 42 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। उत्सव मदान ने 24 गेंद पर 32 रन बनाए। युवा क्लब की ओर से शैंकी ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरे मैच में रविंदर फागना क्लब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मसें 7 विकेट पर 154 रन बनाए। नवल किशोर ने 21 गेंद पर 39 रन और गौरव चिकारा ने 25 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। फ्रेंड्स क्लब के आयुष ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

इस लक्ष्य का पीछा करते फ्रेंड्स क्लब की टीम 18 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। साहिल शर्मा ने 32 गेंद पर 44 और अंकित ने 36 गेंद पर 41 रन बनाए। लेकिन प्रेम सैनी की घातक गेंदबाजी 27 रन 4 विकेट की वजह से टीम दो ओवर पहले ही ऑलआउट हो गई। मनीष भाटी ने प्रेम सैनी का 12 रन देकर 3 विकेट लेकर अच्छा साथ दिया। नवल किशोर ने भी 30 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना, मनोज नासवा, कुलदीप सेठी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। जबकि इस मौके पर सतीश फागना, संजय भाटिया, महेंद्र भाटिया, चंदरजल सिंह, संजीव शर्मा, कविंद्र चौधरी, देवेंद्र भड़ाना, अवतार सिंह, रवि भाटिया, कंवल भाटिया आदि लोग उपस्थित थे।