January 22, 2025

न्यूलाईट स्कूल में डेन्टल चैकअप कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद : जवाहर कालोनी स्थित न्यूलाईट सी.सै.स्कूल में लॉयस क्लब फरीदाबाद मैत्री के सौजन्य से एक विशाल डेन्टल चैकअप एवं केयर एजुकेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ लॉयस क्लब के संरक्षक प्रो.डी.के.चुघ एवं समाजसेवी राम सिंह आहुजा द्वारा किया गया।

इस कैम्प का आयोजन सुधा रस्तगी कॉलेज ऑफ डेन्टल साईंस फरीदाबाद के आऊटरिच प्रोग्राम के अन्तर्गत किया गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में न्यू लाईट सी.सै.स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव बत्रा एवं लॉयस क्लब की प्रधान प्रो.सोनिया भाटिया एवं संदीप धीर, रजनी अरोड़ा और किरण अरोड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई।

इस कैम्प में 489 विद्यार्थियों व अभिभावकों के दांतो का निरक्षण किया गया। इस मौके पर छात्रों को कॉलगेट पेस्ट, टूथब्रश दिए गए। अंत में स्कूल राजीव बत्रा ने आए हुए डॉक्टरों व क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।