January 12, 2025

जीवा पब्ल्कि स्कूल में बैल्ट टैस्ट का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्ल्कि स्कूल में जिला स्तरीय कराटै बैल्ट टैस्ट का आयोजन किया गया। बैल्ट टैस्ट का आयोजन एचएस टाईगर एकेडमी ने किया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 60 बच्चो ने भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा साबित करते हुए विभिन्न प्रकार की बैल्टों पर कब्जा जमाया। बैल्ट प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में येलो बैल्ट चिराग, सम्पदा, मयंक, परी, माधव, प्रतीक, खुशी, रूहरा, वत्सल, मानव, तन्मय, तुषार, राघव, जसंवत, अमित, विशाल, वैलन व सचिन रहे।

इसी तरह ओरेज बैल्ट सिवेश, केशव, करन, हिमांशु, हिपांशु, ग्रीन बैल्ट अक्सरा, रिषिका, मनीष, मयंक, परपल बैल्ट भार्गवी, प्रग्या, चैतन्या, ब्लू बैल्ट कार्तिक, ब्राउन बैल्ट अमित, आदित्या, अयूषी, मोहक, ज्योती, सोम्पा रंजन, निखिल, ब्लैक बेल्ट खुशी छाबरा एवं परिधी घडिय़ाल ने कब्जा जमाया।

बैल्ट टैस्ट कराटे मास्टर हरीश शर्मा टाईगर ने लिया तथा बच्चो को कराटे की बारिकियों से अवगत कराया।इस मौके पर मास्टर जितेन्द्र व मास्टर पवन मौजूद थे। इस अपर स्कूल के डायरेक्टर ऋषिपाल चौहान, प्रिंसीपल चन्द्रलता चौहान ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल स्पोर्टस इचांर्ज दीपक अहलावत ने भी सभी को बधाई दी।