December 28, 2024

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया आंचल-छाया का दौरा

Palwal/Alive News : जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्ष मनीषा बत्रा ने अन्नाथ बच्चों के उत्थान एवं कल्याण को समर्पित संस्था आंचल-छाया वात्सल्य मंदिर का दौरा किया। उनके साथ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह भी थी। दौरे के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आंचल-छाया में रह रहे बच्चों से भी बातचीत की।

उन्होंने संस्था की आवश्यकताओं एवं समस्याओं के बारे में भी बातचीत की। वर्तमान में आंचल-छाया वात्सल्य मंदिर बघौला में 14 बच्चे रह रहे है। बघौला गांव स्थित आंचल-छाया वात्सल्य मंदिर के दौरे के दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश ने संस्था में बच्चों के रहने, भोजन व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, साफ-सफाई व स्वच्छता तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया।

इस अवसर पर आंचल-छाया के अध्यक्ष आनन्द भिक्षु (कैलाशनाथ शुक्ल) भी मौजूद थे।