January 13, 2025

जानिए क्यों यंहा युवतियां आते ही तार पर बांध देती है ब्रा

न्यूजीलैंड : पेड़ पर लोगों को धागा बांधते या फिर तालाब में सिक्के फेंक कर मन्नत मांगने के आपने कई किस्से सुने होंगे। लेकिन एक पर्यटक स्थल ऐसा भी है जहां महिलाएं अपनी ब्रा को तारों पर बांध देती हैं। जानिए क्यों महिलाए इस जगह अपनी ब्रा को बांधती हैं।

7

न्यूजीलैंड के सेंट्रल ओटैगो पर स्थित कार्डरोना ब्रा फेंस यहां के सबसे मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां आने वाली हर महिला अपनी ब्रा उतारकर तारों पर टांग देती हैं।

लेकिन ये जानकर आफ चौंक जाएंगे कि ये जगह एक अजीबो-गरीब हरकत की वजह से प्रसिद्ध हो गई है। कहते हैं कि साल 1999 में क्रिसमस और न्यू इयर के बीच इन तारों पर 4 ब्रा को बंधा देखा गया था।

5

लोगों का कहना था कि कुछ महिलाएं पार्टी करने के बाद नशे में यहां अपनी ब्रा को बांध कर चली गई थीं।

लेकिन एक साल बाद इस तार पर ब्रा की गिनती 4 से 60 तक पहुंच गई। धीरे-धीरे ब्रा की गिनती बढ़ने का सिलसिला चलता रहा। कई बार यहां से हजारों की संख्या में ब्रा को हटाया जा चुका है। लेकिन फिर भी यहां कोई ना कोई ब्रा बांध जाता है।

अब इस तार पर लाखों की संख्या में ब्रा टंगी हुई है और लोग इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर देखते हैं।