January 12, 2025

जब सिर से झड़े बाल तो अक्षय-सलमान सहित कई एक्टर्स ने करवाई सर्जरी!

Mumbai : बॉलीवुड स्टार्स अपने ब्यूटीफिकेशन के लिए करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। एक और जहां बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए मेकअप और सर्जरी का सहारा लेती हैं। वहीं, एक्टर्स भी ऐसा करने से पीछे नहीं हटते।

6

झड़े स्टार्स के बाल तो लिया सर्जरी का सहारा…
टेंशन की वजह से बालों का झड़ना लाजमी हैं। आम इंसान की तरह स्टार्स को भी हेयर प्रॉब्लम्स होती है। लेकिन करोड़ों खर्च कर वे सर्जरी के जरिए इन प्रॉब्लम्स को छूमंतर कर देते हैं। हालिया रिलीज फिल्म ‘रुस्तम’ के लीड हीरो अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के स्टार्स अपने लुक (खासकर बालों) को बेहतरीन बनने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवा चुके हैं। इस प्रोसेस के जरिए एक्टर्स अपने लुक को और भी ज्यादा डैशिंग बनाते हैं।