November 18, 2024

चीन ने बना डाले 500 और 2000 नोट वाले पर्स

International Desk : इंडिया में पुराने 500 और 1000 के नोट बंद हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी देश भर के बैकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। वहीं, चीन ने 500 और दो हजार के नोटों की डिजाइन वाले पर्स भी मार्केट में उतार दिए हैं। इन पर्स की फोटोज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं।

इंडियन मार्केट में तेजी से हो रही है ब्रिकी…
– मुंबई और गुजरात के कई शहरों में तो ये पर्स फुटपाथों पर भी सजे हुए हैं।
– पर्स खरीदने वाले लोगों का कहना है कि अब हमारे पास पुराने नोट नहीं रहे।
– लेकिन इन पुराने नोट की डिजाइन वाले इन पर्स में नए नोट रखने में काफी मजा आ रह है।
– इनकी डिजाइन भी इस तरह की है, जेब से पर्स निकालते ही लगता है कि नोट की गड्डी निकाल रहे हैं।
– इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। अन्य पर्स के मुकाबले ये सिर्फ 30 रुपए में मिल रहे हैं।
– इसी के चलते लोग इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

5

इस तरह के आ रहे हैं कमेंट्स…
– आशीष नाम के एक यूजर ने लिखा है.. ‘इंडिया में रोटी खाने के लिए नहीं मिल रहे नोट और चाइना ने नोट पर्स पर छाप दिए।’
– वहीं, अमित नाम के एक यूजर ने लिखा है ‘इंडियन सरकार नोट छापने के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं चीन ने पर्स छाप दिए हैं’
– आदित्य नाम के एक यूजर ने लिखा है..‘1947 से ही चीन इंडिया को हर मामले में छका रहा है।’