Palwal/Alive News : सनातन धर्म दशहरा कमेटी पलवल के तत्वावधान में कार्तिक माह के चौथे दिन इंद्रपुरी स्थित गौशाला में प्रभातफेरी सत्संग के भजन गूंजे। गौशाला कमेटी के प्रधान भवानी दास डेंबला की अध्यक्षता में हुए प्रभातफेरी सत्संग में सनातन धर्म डिग्री कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान महेन्द्र कालड़ा विशेष रूप से मौजूद थे। इससे पहले प्रधान सुशील कथूरिया की देखरेख में मंडली के सदस्य सनातन धर्म मंदिर सरायपुख्ता में एकत्रित हुए तथा वहां से प्रभातफेरी की अलख जगाते हुए निकले। काजीवाड़ा होते हुए मंडली के सदस्य बलदाऊजी मंदिर, जंगेश्वर मंदिर होते हुए काजीवाड़ा, कचहरी मोहल्ले से होते हुए इंद्रपुरी मोहल्ले में पहुंचे जहां गौशाला में प्रभातफेरी सत्संग में समां तबदील हो गया।
इस अवसर पर संगीतज्ञ गिरजेश शर्मा, कैलाश छाबड़ा, मुकेश मित्तल, सीता वर्मा, भीम अरोड़ा, मोनिका अरोड़ा, महेन्द्र वर्मा ने भजन प्रस्तुत किए। प्रधान सुशील कथूरिया ने गोवर्धन परिक्रमा संपन्न कराई व भगवान की आरती कराई। इस अवसर पर शिव शंकर सिंगला, सतीश भूटानी, तिलक राज गुलाटी, सचिन आहूजा, कृष्ण छाबड़ा कैशियर, नरेश कथूरिया, जीतू दीघोट आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।