Faridabad/Alive News : सैक्टर-44 सूरजकुंड रोड स्थित श्रीसिद्धदाता आश्रम द्वारा संचालित नारायण गौशाला में गोपाष्टमी बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम के अधिष्ठाता इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि वैज्ञानिक परीक्षण सिद्ध कर चुके हैं कि कई असाध्य रोगों में गऊ घृत एवं गौमूत्र रामबाण औषधि सिद्ध हुए हैं।
पुरुषोत्तमाचार्य महारज ने कहा कि गौवंश आर्थिक, सामाजिक एवं वैज्ञानिक आदि विभिन्न रूपों में हमारे लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि गऊ न सिर्फ दूध के लिए बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी बेहद उपयोगी जीव है। शास्त्रों में गऊ को मां एवं पृथ्वी का पर्याय माना गया है। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने भी गौवंश का पूजन किया।
उन्होंने कहा कि गाय हमारी आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है। उन्होंने पूज्यगुरुदेव के साथ मिलकर गऊशाला की सैकड़ों गायों को हरा चारा खिलाया।