January 13, 2025

गांव को शौचमुक्त बनाने पर उपायुक्त ने 10 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)के अंतर्गत पलवल जिला के 10 गांवों को खुले में शौचमुक्त करने वाली ग्राम पंचायतों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि ये ग्राम पंचायतें व गांव प्ररेणा स्त्रोत बनी हैं। दिसम्बर, 2016 तक जिला के सभी गांवों को खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य है। स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मौजूद उक्त 10 गांवों के सरपंचों एवं पंचों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि गांवों को खुले में शौचमुक्त कर एक आवश्यक एवं प्रशंसनीय कार्य किया है। जिला क्षेत्र में अब गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के कार्य को तेजी से विस्तार दिये जाने की आवश्यकता है। घरों के साथ-साथ परिवेश में साफ-सफाई व स्वच्छता बनाना व बनाए रखना पूरे समाज का कार्य है। जिला के ये 10 गांव व इनकी ग्राम पंचायतें जिला के दूसरे गांवों के लिए प्ररेणा का स्त्रोत बनी हैं। इन गांवों के सरपंचों और पंचों दूसरे गांवों में जा कर खुले में शौच मुक्त गांव करने के लिए जागरूकता एवं पे्ररणा देनी है। उपायुक्त ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं भेदभाव एवं पक्षपात रहित हो कर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करवाएं। अच्छी योजनाएं तैयार करें ताकि विकास का सभी को लाभ मिल सके। कार्यक्रम के अंत में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव ने भी साफ-सफाई व स्वच्छता के लिए सभी के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा ने स्वच्छता कार्यक्रम बारे जानकारियां देते हुए बताया कि जुलाई माह में 80 गांवों को खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)से संबंधित एक लघु डाक्यूमेंटरी भी दिखाई गई। कार्यक्रम में खोखियाका के सरपंच शेरसिंह, पारोली के सरपंच महेन्द्र सिंह , चांदपुर की सरपंच किरण यादव, रामपुर खोर की सरपंच प्रियंका, जौधपुर के सरपंच सुन्दर सिंह, गोड़ोता के सरपंच बिजेन्द्र सिंह, आमरू के सरपंच ओमबीर, रामगढ़ के हुकम सिंह व मच्छीपुरा की सरपंच सवित देवी मौजूद थी।