December 31, 2024

खून से लाल हो गई सड़क, जब निकला मुहर्रम का जुलूस

Lucknow : राजधानी में बुधवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस सुबह करीब 10 बजे बड़ा इमामबाड़ा से शुरू हुआ और 8 किमी दूर तालकटोरा पर खत्म हुआ। इस दौरान हुसैनी सौगवारों ने खुद को घायल कर मातम मनाया और इमाम हुसैन की शहादत का मकसद बयां किया।

1

जानें क्यों निकाला जाता है मुहर्रम का जुलूस
– इमाम हुसैन और उनके फॉलोअर्स की शहादत की याद में मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है।
– यह कोई त्योहार नहीं बल्कि मातम का दिन है।
– इसमें बच्चे  से लेकर बड़े सभी खुद को चोट पहुंचाकर मातम मनाते हैं।

3

ड्रोन कैमरे से की जा रही थी निगरानी

– एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया, सुरक्षा के लिहाज से जुलूस वाले रास्तो पर फोर्स तैनात की गई थी।
– इसके अलावा ड्रोन कैमरे से पूरे जुलूस की निगरानी की गई।