January 10, 2025

किसान हितैषी योजनाओं को लेकर पीएम का जताया आभार

Faridabad/Alive News : भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का काम किया और उससे सभी वर्ग खुश भी है यह उदगार भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी ने प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुखवीर मलेरना, बलदेव अलावलपुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बी.डी.कौशिक, मुरारी लाल, प्रवीण चौधरी, सुरेन्द्र मलेरना, संजीव अवाना, सोमदत्त गौड, प्र्रेमचंद गौड, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम सिंह, भगत सिंह उर्फ भोलू मंझावली आदि उपस्थित थे। भाटी ने कहा कि आज किसानो के लिए जनकल्याणाणी योजनाओं को लाने के लिए हम देश के प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हैं। उन्होंने बताया कि आज किसानो को मकान बनाने के लिए दिये जा रहे लोन में 3 प्रतिशत की छूट के साथ-साथ किसानो को 60 प्रतिशत ब्याजी माफी, तीन करोड किसानो के क्रेडिट कार्डो को रूपये कार्ड में बदलवाया गया साथ ही नाबार्ड राशि को दुगना करना आदि कई ऐसी योजनाओं को लागू किया है जिससे किसान आज अपने आपको प्रफुल्लित महसूस कर रहा है और भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जता रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने कहा कि किसान देश की जान है और सबसे अधिक इसको लाभान्वित करना हमारा ध्येय बनता है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बी.डी.कौशिक ने भी अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री द्वारा किसानो के हित में की गयी घोषणाओ का स्वागत किया।