January 16, 2025

कल होगा जलाभिषेक

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद सावन का आगाज होते ही शिव भक्तों में कावड़ को लेकर उत्साह देखने को बनता है। चारों तरफ बम-बम के नारो से माहौल शिवमय हो जाता है। तथा शिवभक्त जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना हो जाते है। महिलाएं सावन के गीत गाकर महौल को भक्ति में कर देती है।

इसी कड़ी में सोमवार को सभी मंदिरों में शिवभक्त जल चढ़ा कर पूजा-अर्चना के साथ सावन के अंतिम सोमवार को विदाई देगे । फरीदाबाद शहर की कई संस्थाओं ने अपनी पूरी टीम के साथ कावरियों का शहर पहुंचने पर फूल मालाओं और आवाभगत की।

शहर के सैनिक कालोनी स्थित शिव मंदिर, सैक्टर 37 शिव मंदिर, तिकोना पार्क वैष्णों देवी मंदिर, सैक्टर 22 वैष्णों देवी मंदिर, एनआईटी-5 शिव मंदिर में सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाऐगा।