January 15, 2025

आशा ज्योति स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Faridabad/Alive News  : सेक्टर 65 वाई पास पर स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जहां छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति से ओपप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया। वहीं इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य विदु ग्रोवर ने इस मौके पर बच्चों को स्वतंत्रता के महत्व को बताते हुए कहा कि आजादी वैचारिक व सोच की भी होनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर स्कूल प्रागण मे ध्वजारोहण स्कूल के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने किया। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ, बच्चों, उनके अभिभावकों के साथ-साथ अमिता सिरोही, सुनीता डागर तथा आसपास के गांवों के सरपंच और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को देख कर सभी ने दांतो तले उंगली दवा ली तथा यहां पर आए हुए अतिथियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के इस आयोजन को अपने लिए अविश्वसनीय माना। इस मौके सत्यवीर डागर ने कहा कि इस पावन पर्व पर वह केवल यही विश्वास यहां के छात्रों व अभिभावकों को दिला सकते हैं कि वह यहां पर प्राकृतिक शिक्षा दिलाने के लिए बचनबद्व हैं। इस मौके पर स्कूल के बच्चों में मिठाईंयां बांटी गईं।