December 25, 2024

आवारा कुत्तो की आरामगाह बना लैजरवैली पार्क

Faridabad/Alive News : डबुआ स्थित लैजर वैली पार्क इन दिनों आवारा कुत्तो की आरामगाह बना हुआ है, पार्क में आजकल लोग कम और कुत्ते अधिक नजर आते है। कुत्तो का झुण्ड खुलेआम बेरोकटोक पार्क में घुमता है और लोगों पर भोंकता है। लेकिन इन आवारा कुत्तो पर शिकंजा कसने वाला कोई नहीं है।

इन दिनों लैजर वैली पार्क में लोगों का आना और सैर-सपाटा करना मानो कोई बहुत ही मुश्किल कार्य होता जा रहा है, पार्क में जो लोग योग करते है उन्हे भी यह कुत्ते तंग करते है, जिसके कारण लोग अब पार्क में आने से कतराने लगे है। इतना ही नहीं अभी पीछे इन कुत्तों ने कई बच्चों को काट लिया था, लेकिन प्रशासन कोई एक्शन लेने को तैयार ही नहीं है।

इतना ही नहीं कुछ लोग पालतू कुत्तो को भी यहां लाते है और खुले में शौच करने को छोड़ देते है, ऐसे लोगों को यदि ऐसा करने के लिए मना किया जाता है तो वह झुट-मुट का झण्डा करने लगते है। प्रशासन पार्क लोगों की सहुलियत के लिए ही बनवाती है अब यह प्रशासन को ही तय करना है कि पार्क में लोग घुमेंगे या आवारा कुत्ते।