November 27, 2024

जिला परिषद वार्ड-2 की पार्षद की मार्कशीट जांच में मिली फर्जी, चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद जिला परिषद चुनाव में वार्ड- 2 से नवनिर्वाचित पार्षद समीना खान के शिक्षा के दस्तावेज फर्जी मिले है। इसकी पुष्टि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिषक (शैक्षणिक) एवं सचिव ने की है। उन्होंने उपमंडल अधिकारी बड़खल को लिखा है कि जामिया उर्दू अल्लीगढ़ द्वारा चलाया जा रहा परीक्षा केंद्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की किसी भी परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्राप्त नहीं है और न ही समकक्षता सूची में शामिल है। समीना खान के शैक्षणिक योग्यता पूरा करने वाला दस्तावेज मान्य नहीं है। हालांकि, जामिया उर्दू अल्लीगढ़ परीक्षा केंद्र भी जांच में फर्जी पाया गया है।

दरअसल, समीना खान की शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज को लेकर आशिमा जींशाम ने राज्य चुनाव आयुक्त, पंचकूला को दी शिकायत में बताया है कि गांव धौज के वार्ड-2 से जिला परिषद के चुनाव में कुल पांच उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जिसमें नवनिर्वाचित पार्षद समीना खान ने अपनी दसवीं की फर्जी मार्कशीट लगाई है। यह फर्जी मार्कशीट जामिया उर्दू बोर्ड अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। जबकि समीना खान दसवीं पास नही है। समीना को सही तरीके से अपना नाम भी लिखना नही आता है।

आशिमा जींशाम का आरोप है कि समीना ने जालसाजी, फर्जीवाडा करके अपनी दसवीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट तैयार करवाकर चुनाव में हिस्सा लिया है। शिकायतकर्ता आशिमा जींशाम ने राज्य चुनाव आयुक्त से समीना खान की दसवीं की अंकतालिका की बारीकी से जांच कराने की मांग की थी। उसी पर हरियाणा चुनाव आयुक्त ने जिला फरीदाबाद चुनाव अधिकारी को जांच सौंपी थी। जांच अधिकारी उपमंडल बड़खल ने जांच पूरी कर जिला चुनाव अधिकारी को सौप दी है। जिसमें वार्ड 2 की पार्षद समीना खान के शैक्षणिक दस्तावेज सही नही पाया गया है। उपमंडल अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला चुनाव अधिकारी को सौप दी है। अब यह रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग के पास जायेगी और अब देखना यह है कि अब कब इस पार्षद के ऊपर कार्यवाही होगी।

क्या कहना है उपमंडल अधिकारी का
वार्ड 2 की पार्षद समीना खान के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी पाए गए है। उसकी जांच रिपोर्ट जिला चुनाव अधिकारी को सौप दी गई है। आगे की कार्यवाही जिला चुनाव अधिकारी करेंगे।

पंकज सेतिया, उपमंडल अधिकारी- बड़खल।