January 25, 2025

जेनिथ अस्पताल ने रक्तदान शिविर में सुरक्षा यातायात के लिए वितरित किए हेलमेट

Faridabad/Alive News: बुधवार को जेनिथ अस्पताल की ओर से बल्लभगढ़ में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर लोगों की जान बचाने की मुहिम छेड़ी। इस अवसर पर जेनिथ अस्पताल के डॉक्टरों ने कैंप में ब्लड डोनेट करने वाले लोगों का सम्मान करते हुए उनको हेलमेट वितरित किया और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

जेनिथ अस्पताल के डॉक्टर जी.के शर्मा ने बताया कि इस बार अस्पताल ब्लड डोनेशन कैंप के साथ-साथ युवाओं को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक कर रहा है। साथ ही ब्लड जीवन के लिए कितना आवश्यक है इसके बारे में भी युवाओं को बताया जा रहा है।

कैंप की संयोजक जसप्रीत ने बताया कि जिले व आसपास के अनगिनत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बच्चे थैलेसीमिया से जूझ रहे हैं। बच्चों के लिए ब्लड की सुविधा जेनिथ अस्पताल विभिन्न ब्लड बैंको के माध्यम से दिलवाने की कोशिश कर रहा है। सभी को ब्लड डोनेट करना चाहिए साथ ही यातायात नियमों का भी पालन करना चाहिए।