December 24, 2024

जिला शिक्षा अधिकारी को पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर युवा आगाज ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Fraidabad/Alive News : शनिवार को युवा आगाज संगठन ने जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत प्रभाव से हटाए जाने की मांग को लेकर विधायक राजेश नागर को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में युवा आगाज संगठन के अध्यक्ष जसवंत पवार ने बताया कि हरियाणा सरकार व प्रशासन के ढीले रवैए के चलते जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी भी अपने पद पर बनी हुई है। जिसके चलते भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। इस प्रकार एक भ्रष्टाचारी अधिकारी का शिक्षा के सर्वोत्तम पद पर बने रहना सरकार और प्रशासन की नाकाम कार्यशैली को दर्शा रहा है।

पवार ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और वह अभी तक अधिकारी के पद पर बनी हुई है। यह हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग के लिए बड़े शर्म की बात है। विधायक राजेश नागर ने शांतिपूर्ण तरीके से छात्र संगठन की मांग को सुना और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि यह पूरा मामला शिक्षा मंत्री व अधिकारियों के संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत करेंगे, ताकि जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्षता से जांच कर जिला शिक्षा अधिकारी को उनके पद से बर्खास्त किया जाएगा और किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को फरीदाबाद में रहने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर दीपक आजाद, सुनील सैनी, हिमांशु भट्ट, शिवम पांडे, अभिषेक देशवाल, गौतम नागर, पवन मौजूद रहे।