April 20, 2025

गुर्जर चौक से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पर्वीय कॉलोनी के निवासी विकास कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 नवंबर को अपनी बाईक लेकर गुर्जर चौक पर गया था, उसने अपनी मोटरसाइकिल को साइड मे खडा कर दिया। जब वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं मिली जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरोपी सोनू को सेक्टर-56 फरीदाबाद से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया। आरोपी सोनू उत्तरप्रदेश के मथूरा जिला का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने मोटरसाइकिल को गुर्जर चौक से चोरी किया था।