December 28, 2024

विद्यार्थियों को इनोवेशन व एंटरप्रेन्योरशिप के लिए किया जाएगा प्रेरित

Education/Alive News: स्टूडेंट्स को समस्याओं के बारे में जागरूक करने और उनके हल निकालने के लिए आयोजित की जाने वाली यूथ-आइडियाथॉन की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। मैनेजमेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोफेशनल स्किल काउंसिल और थिंक स्टार्टअप द्वारा बच्चों में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप की भावना का विकास करने के लिए यह प्रतियोगिता शुरू की है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों को स्टूडेंट्स को इस कंपीटिशन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। यूथ-आइडियाथॉन कंपीटिशन पांच स्तरों में आयोजित होगा, जो 6 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक चलेगा और यह ऑनलाइन इवेंट रहेगा। इस कंपीटिशन की थीम आई स्टार्टअप ए गुड थिंग फॉर इंडिया रखी गई है।

इसके लिए रीजनल राउंड भी आयोजित किए जाएंगे। देश को 9 रीजन में बांटा गया है। जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ को चंडीगढ़ रीजन में रखा गया है। स्कूलों को www.YouthIdeathon.in पर रजिस्ट्रेशन करवाने होगी। हालांकि इस कंपीटिशन में किसी भी बोर्ड के चौथी से बारहवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। एक स्कूल से कई टीमें हिस्सा ले सकती हैं वहीं एक स्टूडेंट कई टीमों का हिस्सा बन सकता है।

स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त ऑनलाइन वर्कशॉप भी होगी जोकि एंटरप्रेन्योर्स द्वारा दी जाएगी। जिसमें उन्हें आइडिया कैसे आया की थीम, अच्छे आइडिया कैसे हासिल करें और फैकल्टी के लिए भी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए वेबिनार 25 अक्टूबर तक चलेंगे। पहली स्टेज में स्टूडेंट्स को 27 अक्टूबर तक अपने आइडिया भेजने होंगे। दूसरी स्टेज में 29 अक्टूबर को टॉप 1000 आइडिया को चुना जाएगा।

इनके लिए 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मेंटरिंग सेशन होगा। तीसरी स्टेज में टॉप 100 आइडिया चुने जाएंगे। जिनके लिए ऑनलाइन इंटरव्यू होंगे। चौथी स्टेज में 25 आइडिया का चुनाव होगा और पायलट बिल्डिंग फेज का आयोजन 12 से 18 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। फाइनल राउंड 19 नवंबर को होगा।