December 20, 2024

सीवर के गड्ढे में गिरने से युवक की मौत

Faridabad/Alive News: सेहतपुर स्थित शिव कॉलोनी में वीरवार की रात करीब 9 बजे एक युवक गंदे पानी के गड्ढे में गिर गया और मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 40 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर के ओएस के लिए 15 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। जिसमें सीवर का गंदा पानी भरा था और सड़क पर अंधेरा होने के कारण युवक का पैर फिसल गया, युवक गड्ढे में जा गिरा।

आधे घंटे तक युवक गिरा रहा गड्ढे में
जब आसपास रहने वाले लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गड्ढे के बाहर निकाला, उस समय तक युवक के मुंह में गंदा पानी जा चुका था, आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने युवक को आधे घंटे पहले ही मरा हुआ बताया। फिलहाल, व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।