December 25, 2024

सेक्टर-20 कृष्णा कालोनी जाकर युवा कांग्रेसी नेता ने खोली भाजपा सरकार की पोल

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला ने कहा है कि भाजपा सरकार का स्वच्छता अभियान जमीनी स्तर पर पूरी तरह से फेल साबित हुआ है, जिस स्वच्छता अभियान की शुरूआत सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद की कृष्णा कालोनी सेक्टर-20 से की थी।आज भी वहां गंदगी का सामा्रज्य स्थापित है और लोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है। लेकिन भाजपा आगे दौड़ पीछे छोड़ की कहावत को चरितार्थ करने में लगी है। सिंगला आज सेक्टर-20 कृष्णा कालोनी में जाकर वहां व्याप्त गंदगी व जलभराव का अवलोकन करने के उपरांत लोगों से बातचीत कर रहे थे।

नितिन सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, सरकार के मुखिया जहां से जिस काम की शुरूआत करते है, उसे अधूरा छोड़ दिया जाता है। चाहे सफाई अभियान हो या फिर विकास कार्य। शहर में लोग आज बुनियादी सुविधाओं से त्राहि-त्राहि कर रहे है। लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता विकास का झूठा राग अलापकर लोगों को गुमराह कर रहे है। सिंगला ने कहा कि अब समय आ गया है। जब इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ा जाए और हरियाणा में चौ. भूपेंद्र हुड्ड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाई जाए ताकि प्रदेश व फरीदाबाद का समुचित विकास करवाया जा सके।