Health/Alive News: चाय बनाने में अदरक का सभी इस्तेमाल करते हैं, तो जाहिर है कि इसके कई औषधीय गुण हैं। आप खांसी कफ सिरप के लिए अदरक को पीस कर उसका जूस निकाल लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिला दें। इसके अलावा हल्दी चुटकी भर डाल दें और इस रस को कभी आधा कप तैयार कर लें। फिर इसे आप या अपने बच्चे को तीन टाइम एक चम्मच दें। इससे खांसी जल्दी ही दूर हो जाएगी।
इसके अलावा आप एक बर्तन में उबाल लें पानी और उसमें अदरक का एक टुकड़ा डाल दें। उसमें तुलसी के पत्ते भी डाल दीजिए। जब यह उबलकर आधा कप हो जाए तो अपने पी जाइए।
अदरक और पुदीना को अच्छी तरह से पीस कर उबाल लें। इसे तब तक उबालें जब तक यह एक बड़ा चम्मच ना हो जाए। फिर इसे उतार लें गैस से। इसमें शहद मिलाकर उसे खिलाएं जिसे खांसी है। इस प्रक्रिया को दो से तीन दिन तक करें। कुछ ही दिनों में खांसी जड़ से खत्म हो जाएगी।