January 24, 2025

नौजवान बड़े-बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल : कृष्ण पाल गुर्जर

Faridabad/Alive News : केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ के अवसर पर दक्ष फाउंडेशन द्वारा “ख्याल अपने बुजुर्गों का” कार्यक्रम का आयोजन सभागार, सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर-8 में किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शुकीर्ती गोयल और वाइस चेयरपर्सन रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा सुषमा गुप्ता ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने दक्ष फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समय की जरूरत है कि इस अब नौजवानों को भी अपने माता-पिता एवं दादा-दादी का विशेष तौर पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। क्योंकि अब संयुक्त परिवार से एकल परिवार की संख्या ज्यादा बढ़ रही है। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।

मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक “एजिंग विद डिग्निटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे फरीदाबाद में वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी अधिकारों बारे अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत के समय हर वरिष्ठ नागरिक को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी और कहा कि आज समय की जरूरत है कि ख्याल अपने बुजुर्गों का जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।