January 21, 2025

पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन के चलते युवक को मारी गोली

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार व उनकी टीम ने गोली मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 20 सितंबर को जब विजय ओम एनक्लेव पार्ट 2 में किसी काम से गया था तो वहां उसे मोनू मिल गया। मोनू ने पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन के चलते विजय को गोली मार दी। पीड़ित की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहन उर्फ मोनू(28) है जो उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है और फरीदाबाद के ओम एनक्लेव में रहता है। मृतक के भाई अजय की शिकायत पर 21 सितम्बर को पल्ला थाने में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मृतक के भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी माता ने आरोपी मोनू से कुछ महीने पहले ₹8000 ब्याज पर लिए थे।

मोनू उनसे पैसे वापस मांग रहा था परंतु पैसे नहीं होने की वजह से वह पैसे नहीं चुका पा रहे थे। उसने बताया कि उसकी माता मोलड़बंद स्कूल के पास सब्जी की रेहडी लगती है। चार-पांच दिन पहले मोनू वहां पर आया और अपने पैसे मांगने लगा। पैसे नहीं होने की वजह से आरोपी मोनू उनकी माता के साथ बदतमीजी करने लगा और उसने पीड़ित की मां को अपशब्द कहे जिस पर विजय को गुस्सा आ गया और उसका मोनू के साथ झगड़ा हो गया। आरोपी मोनू इसी बात को लेकर विजय के साथ रंजिश रखने लगा। 20 सितंबर को जब विजय ओम एनक्लेव पार्ट 2 में किसी काम से गया था तो वहां उसे मोनू मिल गया।

मोनू ने पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन के चलते विजय को गोली मार दी। पीड़ित की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमे रिमांड के दौरान मामले में गहनता से पूछताछ करके वारदात में प्रयोग हथियार बरामद किया जाएगा।