December 25, 2024

राष्ट्रहित में आप अपने मत का प्रयोग जरूर करें : संजय भाटिया

Faridabad/Alive News: अगर आप अपने देश से प्यार करते है, तो आज मतदान करने जरूर जाएं, क्योंकि आपके एक वोट की ताकत न केवल सरकार बनाती है, बल्कि देश की उन्नति में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है। उक्त उद्गार पूर्व हरियाणा रणजी क्रिकेटर व आलोचक संजय भाटिया ने कहे।

उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक धर्म है, कि वह अपना मतदान करके राष्ट्र धर्म को निभाए। उन्होंने कहा कि देश के जो युवा पहली बार मतदान करने जा रहे है, वह राष्ट्र हित में योगय उम्मीदवार को अपना वोट दे ताकि अच्छे लोग राजनीति में आए और देश की उन्नति में अपना योगदान दे सके।

मतदान के दिन कुछ लोग छुट्टी मनाने बाहर चले जाते है या फिर घर पर रहते है, उन्होने कहा कि ऐसे लोगों से हम आग्रह करते है कि वह मतदान करने जरूर जाए ताकि वह हम योगय उम्मीदवार को चुनकर संसद में भेज सके।