January 23, 2025

इस तरीके से कर सकते हैं कॉमन एडमिशन टेस्ट को क्रैक, पढ़िए खबर

New Delhi /Alive News: हर साल कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाता है और इस साल भी परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2023 को निर्धारित केंद्रों पर किया जायेगा। इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 7 नवंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

यह एग्जाम कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और अगर आप भी इस एग्जाम में भाग ले रहे हैं और अच्छा स्कोर प्राप्त कर इन संस्थानों में प्रवेश चाहते हैं तो उसके लिए आपको बेहतर ढंग से तैयारी करनी होगी। हम यहां कैट 2023 एग्जाम को क्रैक करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अवश्य ही इस एग्जाम बेहतर स्कोर हासिल करने में कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं।

कैट एग्जाम में अब एक माह का समय बचा है इसलिए अंतिम समय में सबसे जरूरी है टाइम की बचत। इसके लिए आपको सबसे पहले सिलेबस निकाल लेना है और उसी के अनुसार अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरूप देना है। सिलेबस से तैयारी करने पर आप एग्जाम से बाहर की चीजें पढ़ने से बचेंगे और उस समय का इस्तेमाल अपनी तैयारियों में कर सकते हैं।

अपने अपनी पढ़ाई के लिए जितने भी घंटे निर्धारित किये हैं रेगुलर रूप से उसे फॉलो करें। अगर आप लगन से और रेगुलर अध्ययन करेंगे तो अवश्य ही आप एग्जाम में बेहतर करने की ओर से अपना कदम आगे बढ़ाएंगे।

अपनी तैयारियों के लिए अध्ययन सामग्री में पिछले वर्ष के प्रश् पत्रों और सैम्पल पेपर को अवश्य शामिल करें। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और सैम्पल पेपर हल करने से आपको पेपर को सही टाइम में हल करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इनको हल करने से आपको परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझने में भी फायदा होगा।

एग्जाम के इन अंतिम दिनों में ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट को हल करें। मॉक टेस्ट को हल करने से आपको प्रश्न पत्र हल करने में समय का अंदाजा होगा। इसके साथ ही आप समझ सकेंगे कि किस सेक्शन को हल करने में कितना समय लगा है। इसके द्वारा आप आगे इसमें सुधार करके टाइम मैनेजमेंट कर सकेंगे और एग्जाम के समय समय के अंदर प्रश्न पत्र हल कर पाएंगे। यह अवश्य ही आपको एग्जाम में बेहतर स्कोर करने में सहायता करेगा।