December 24, 2024

योगी बोले-लोगों को जंगलराज से मिली मुक्ति, विकास तेज

UP/Alive News : यूपी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ठीक एक साल पहले हमारी सरकार ने शपथ ग्रहण किया था. यूपी में परिवर्तन और विकास के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के लिए एक साल पर्याप्त नहीं है.

यूपी की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर बीजेपी और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत देकर एक नई आशा के साथ सरकार बनाने में योगदान दिया था. योगी ने कहा, ‘यूपी की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर बीजेपी और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत देकर एक नई आशा के साथ सरकार बनाने में योगदान दिया था. पिछले एक साल से पहले यूपी में जंगलराज था. साथ ही यूपी की राजनीति जातिवाद और परिवारवाद में उलझी हुई थी. इससे प्रदेश को मुक्ति मिली है.’