January 23, 2025

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 10 जून से 15 जून तक चलेगा योग प्रशिक्षण : एसडीएम

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एसडीएम शिखा अंतिल ने बताया कि आगामी 21 जून को आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू हो चुकी है।

एसडीएम शिखा अंतिल ने बताया की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु योग प्रशिक्षण शिविर दिनांक 10 जून से 12 जून तक और दिनांक 13 से 15 जून तक हरियाणा खेल परिसर सेक्टर 12 में आयोजित हो रहा है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को योग दिवस की तैयारियों में हिस्सा बढ़चढ़ कर भाग लेने लेने के लिए कहा ताकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।