Faridabad/Alive News : गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी तीन की जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्राओं ने योगाभ्यास कर सभी को फिट रहने का संदेश दिया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संदेश है मानवता के लिए योग। मनचंदा ने बताया कि योग प्रत्येक युग में प्रासंगिक रहा है और सदैव रहेगा।
प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि योग द्वारा उत्तम स्वास्थ्य, निरोगी काया, आयुर्वेद और आध्यात्मिक जीवन शैली के अनुरूप जीवन पद्धति विकसित करना बहुत ही सरल हो जाता हैं। योग विज्ञान में व्यायाम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्तियों को उन्नत करने की क्षमता निहित है। हमारे देश के यशस्वी और तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग विद्या और भारतीय संस्कार, भारतीय संस्कृति, भारतीय जीवन मूल्यों और अनुशासन के वैश्विक प्रसार के लिए कार्यरत एवं प्रतिबद्ध हैं।