January 19, 2025

मानव संस्कार स्कूल में छात्रों का योग प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मानव संस्कार स्पोर्ट्स अकादमी से प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने योग कार्यक्रम प्रदर्शित किया और सभी का मन मोह लिया। योगा की प्रशिक्षिका मीनाक्षी अस्थाना ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिल्ली स्टेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी मीनाक्षी अस्थाना स्कूल की अकादमी में बच्चो को योग प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। स्कूल में  स्पोर्ट्स अकादमी के द्वारा बच्चो को योग, कबड्डी, बॉलीबाल, टेनिस बॉल आदि का प्रशिक्षण प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाता है।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक व निर्देशक योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों के लिए योग व खेल के महत्त्व को बताते हुए  योग के कुछ लाभ बताए जो शिक्षा में भी सहायक होते है। इसके अलावा उन्होंने समय का महत्त्व बताते हुए कहा कि 120 दिन में यदि 10  मिनट भी योग करते है तो परीक्षा के समय उसकी स्मरण शक्ति में अभूतपूर्ण परिवर्तन होता है।