January 22, 2025

डीएवी स्कूल बल्‍लभगढ़ में योग दिवस का आयोजन

Faridabad/Alive News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डी ए वी पब्लिक स्‍कूल, बल्‍लभगढ़ में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को निमित्त योग प्रोटोकॉल के अन्तर्गत विविध योगासनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या नमिता शर्मा ने योग को भारतवर्ष की महान विरासत बताते हुए उपस्थित सभी छात्रों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास की प्रेरणा दी। भारतीय गौरव के साथ सबको जोड़ने वाले इस विशिष्ट कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया।