November 19, 2024

योग के संग शहीद मंगल पांडे को दी श्रद्धांजलि

Faridabad : भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत व अपने बलिदान से कई नए क्रांतिकारियों को जन्म देने वाले शहीद मंगल पांडे को उनकी पुण्यतिथि पर योग शिविर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई तथा युवा पीढ़ी को अवगत कराया कि किस प्रकार हमारे देश के शहीदों ने अपने प्राण देकर के आजादी को हासिल किया

डॉ बलराम आर्य ने बताया कि मंगल पाण्डेय एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे| जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वोे ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे। तत्कालीन अंग्रेजी शासन ने उन्हें बागी करार दिया जबकि आम हिंदुस्तानी उन्हें आजादी की लड़ाई के नायक के रूप में सम्मान देता है। भारत के स्वाधीनता संग्राम में बहुमूल्य योगदान दिया

इस अवसर पर श्याम आर्य ने बताया कि मंगल पाण्डेय का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा नामक गांव में 19 जुलाई 1827 को एक सामान्य सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ था। । सन् 1849 में 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हो गए। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य भारती गोयल जी सुभाष पीटीआई एवं अन्य सभी अध्यापक अध्यापिकाएं शामिल रहे|