January 13, 2025

YMCA विश्वविद्यालन बना अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद की कबड्डी टीम ने पुरूष एवं महिला दोनों वर्गों में अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कुलपति प्रो.दिनेश कुमार ने खिलाडिय़ों को जीत पर बधाई दी तथा उनका हौसला बढ़ाया। वाईएमसीए विश्वविद्यालय की महिला टीम ने फाईनल में एनजीएफ कॉलेज को 39-11 से हराया जबकि सत्य कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।

इसी प्रकार, पुरूष वर्ग में वाईएमसीए विश्वविद्यालय की टीम ने श्रीराम कालेज को हराकर खिताबी मुकाबला जीता तथा एनजीएफ कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही।

विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि एनजीएफ कॉलेज पलवल में आयोजित अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में फरीदाबाद व पलवल जिले के 16 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें वाईएमसीए विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तथा खिलाडिय़ों ने पुरूष व महिला दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किये।