December 27, 2024

वाईएमसीए विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के एमएससी रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर दिलाने के लिए विश्वविद्यालय ने एक अनुकूलित प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों केे लिए औद्योगिक दौरे आयोजित किये जा रहे है ताकि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक अनुभव हासिल हो सके।

इसी कड़ी में एससी रसायन विज्ञान के 28 विद्यार्थियों के एक दल ने रबड़, स्टील कम्पोनेंट व हाइड्रो माउंट विनिर्माता कंपनी स्थानीय बोनी पोलीमर कंपनी के प्लांट का दौरा किया। यह दौरा एमएससी रसायन विज्ञान की पाठ्यक्रम संयोजक डॉ. बिन्दू मंगला की देखरेख में आयोजित किया गया।

औद्योगिक दौरे के दौरान बोनी पोलीमर कंपनी के प्रबंध निदेशक राज भाटिया जोकि विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे है, ने विद्यार्थियों को उत्पाद निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रक्रिया से अवगत करवाया। यह दौरान विद्यार्थियों के लिए उद्योग मेें प्रयोग होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को समझने में महत्वपूर्ण रहा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. बिन्दू मंगला ने बताया कि विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट को लेकर उद्योगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जो कुलपति प्रो. दिनेश कुमार केे मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी पहल है। इससे पूर्व विद्यार्थी एनसीबी फरीदाबाद का दौरा भी कर चुके है।