May 7, 2025

यमुनानगरः दूल्हे ने दहेज से किया इनकार, एक रुपया और नारियल लेकर लिए 7 फेरे

Chandigarh/Alive News: यमुनानगर में दूल्‍हे ने समाज के लिए एक मिसाल प्रस्‍तुत की। बिना दहेज शादी की। ससुराल पक्ष से केवल एक रुपया और नारियल लेकर दुल्‍हन को विदा कराकर घर लाया। दूल्‍हे की इस फैसले की तारीफ हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुररानी के गांव हंगोली के एमए पास युवक हैप्पी ने महम्मदपुर की एमकाम युवती सिंपल के साथ रचाए विवाह में शुगन के तौर पर एक रुपया और नारियल लेकर एक मिसाल कायम की है।

दरअसल, फिलहाल खेती करने वाला हैप्पी शुरु से ही लड़कियों को उच्च शिक्षा देने का हिमायती रहा है। साथ ही दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और नशे जैसी बुराइयों का कड़ा विरोधी रहा। जब उसके रिश्ते की बात महम्मदपुर के मास्टर रणधीर सिंह की बेटी सिंपल के साथ चली तो उसने पहले ही दहेज न लेने की बात स्पष्ट कर दी। हैप्पी ने कहा कि एक उच्च शिक्षित युवती से उसका विवाह होना ही उसके लिए सबसे बड़ा दहेज होगा।

हैप्पी की इस बात से उसके पिता जसपाल भी राजी थे। दामाद की दृढ़ इच्छा को भांपते हुए मास्टर रणधीर सिंह भी बगैर दहेज शादी के लिए राजी हो गए। रसूलपुर में सादगी से संपन्न हुए हैप्पी व सिंपल के विवाह समारोह में नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी भी पहुंचे।