November 24, 2024

डीएवी कॉलेज में यज्ञ एवं सूर्य नमस्कार आसन का हुआ आयोजन

Faridabad/Alive News: आज डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में स्वामी दयानंद जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत तृतीय दिवस रोशनी संस्था के बच्चों एवं महाविद्यालय के स्नातक विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में यज्ञ एवं सूर्य नमस्कार आसन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जे सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के समाज कार्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों तथा रोशनी संस्था के बच्चों ने भाग लिया।

यज्ञ से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सविता भगत ने आज ही के दिन भारत के लिए शहीद हुए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तथा आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।सभी ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद सभी ने मिलकर गायत्री मंत्र के साथ यज्ञ किया।

इस अवसर पर डॉ अर्चना सिंघल स्नातक विभाग की डीन डॉ विजयवंती के साथ हिंदी विभाग से मैडम ममता, मैडम स्वेता वर्मा, इतिहास विभाग से मैडम कमलेश, इस पखवाड़े के संयोजक संस्कृत विभाग से तथा यज्ञ के आचार्य डॉ अमित शर्मा मौजूद रहे। वाईएमसीए से विद्यार्थियों के साथ आये सहायक प्राध्यापक डॉ ताबिश और डॉ अखिलेश तथा रोशनी संस्था के अध्यापक हर्ष एवं सोनिया मौजूद रहे।

अंत मे रोशनी संस्था के बच्चों ने स्त्री शिक्षा और साक्षरता अभियान को लेकर एक नुकड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सिमरन ने स्वामी जी को लेकर एक कविता का पाठ किया। बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। महाविद्यालय में इस पखवाड़े का आयोजन महाविद्यालय की आर्य समाज इकाई एवं संस्कृत छात्र परिषद के द्वारा किया जा रहा है।