November 17, 2024

SVN School में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

Palwal\Alive News: झाबरनगर स्थित एस. वी. एन पब्लिक स्कूल में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। स्कूल में छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गये।

विकास मित्तल ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष सात अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है। दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत 1950 से हुई। इसका मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में स्वास्थ्य के स्तर को ऊंचा उठाना है व दुनियाभर में पोलियो, कुष्ठ, टी.बी., मलेरिया और एड्स जैसी भयानक बीमारियों की रोकथाम करना है। उन्होंने बच्चों को सुबह एवं रात के समय दांत साफ करने, खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने एवं अधिक पानी पीने, भोजन में दूध, दही, हरी सब्जियों के साथ ही ताजे फल का सेवन करने की सलाह दी।

क्लब की अल्पना मित्तल ने बताया कि अनियमित व अनियंत्रित खानपान, दूषित पानी, प्रदूषण व तनाव के कारण पेट की समस्या होती है तो लीवर संबंधित रोग अल्कोहल के सेवन से होते हैं। विद्यार्थियों ने शुद्ध व पौष्टिक आहार लेने का प्रण लिया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक शिव कुमार गर्ग ने कहा कि अगर हम स्वस्थ नहीं है तो हमारे सामने रखे लजीज व्यंजन, धन-दौलत, घर, गाड़िया सब मिट्टी के समान है।

कार्यक्रम में मौखिक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता बच्चों जसकरण, ह्रदय, प्रियांशु, सपना, साहिल, यशपाल, यासना, खुशी, तान्या आदि को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों बच्चो सहित स्कुल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, प्रभात,प्रियंका, अनिता, शकुंतला, नीता, पुजा, रेखा, सरिता, नेहा, शोभा, महक,शिल्पा, मौजूद थे।