पूरी दुनिया में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसके मनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना। वर्ल्ड कैंसर डे मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है। इसको मनाने का उद्देश्य इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को एक खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देना। विश्व कैंसर दिवस के लिए हर साल एक नई थीम तैयार करने की परंपरा है। इस साल 2022 में कैंसर दिवस की थीम क्लोज द केयर गैप है।
4 फरवरी को इसी थीम के साथ पूरी दुनिया कैंसर दिवस को मनाएगी। दुनिया में व्याप्त खतरनाक बीमारियों में कैंसर भी एक जानलेवा और खतरनाक बीमारी है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और यह एक हिस्से से किसी दूसरे हिस्से में बड़ी ही आसानी से फैल सकता है। शरीर के किसी एक हिस्से में सबसे पहले होने वाले कैंसर को प्राइमरी ट्यूमर कहते है। जिसके बाद शरीर के दूसरे हिस्सों में होने वाला ट्यूमर मैटास्टेटिक या सेकेंडरी कैंसर कहलाता है। अगर पहली स्टेज में कैंसर का पता चल जाता है तो काफी हद तक संभावना को पीड़ित को बचाया जा सकता है।
कैंसर को लेकर कुछ हैरान करने वाले साक्ष्य सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ की मानें तो दुनिया में हर साल होने वाली 8 मौतों में 1 मौत की वजह कैंसर ही है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा ब्रेस्ट, सर्वाइकल, प्रोस्टेट, मुंह और बड़ी आंत के कैंसर के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। इंडियन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, भारत में अगले 10 सालों में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को कैंसर होने की आशंका है। एक चौकाने वाली रिपोर्ट यह भी है कि इसमें से करीब 50 प्रतिशत कैंसर के मामले के इलाज होंगे।