Faridabad/Alive News: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विद्यालय की जेआरसी व एसजेएबी और दिल्ली विश्विद्यालय के कालका जी स्थित आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर रश्मि ठुकराल व अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रीन केमिस्ट्री इक्विपमेंट्स परंपरागत केमिस्ट्री इक्विपमेंट्स की तुलना में अधिक प्रभावशाली हैं।
प्रोफेसर रश्मि ठुकराल ने कहा कि टू ब्यूरेट मैथड द्वारा फिल्ट्रेशन की प्रक्रिया भी अत्यधिक रोचक रही है तथा इस प्रक्रिया से केमिकल की भी बचत होती है एवं परंपरागत मैथड की त्रुटियां पर भी अंकुश लग जाता हैं। सस्टेनेबल केमिस्ट्री लैब से न पृथ्वी और इस के निवासियों के स्वास्थ्य में लाभ होगा अपितु वृहत परिपेक्ष्य में अन्य प्रदार्थों की खपत में भी आश्चर्यजनक रूप से कमी आएगी। सस्टेनेबल डेवलपमेंट का सिद्धांत और ग्रीन केमिस्ट्री लैब भविष्य में सभी का लक्ष्य बनाना होगा ताकि पृथ्वी के पर्यावरण को हानिकारक और विषैले व ज्वलनशील केमिकल से बचाया जा सके तथा इन की खपत में भी कमी लाई जा सकें
प्रोफेसर रश्मि ठुकराल तथा उनकी टीम के सदस्यों अरन्या शुक्ला, दिव्या गुलिहार, सान्या चावला, अनुराग बामरा, अनुज ठाकुर और अनूप कुमार ठाकुर ने विद्यालय की समस्त टीम, प्राध्यापक वर्ग एवं सभी छात्र और छात्राओं का भी वर्कशॉप में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से आए सभी प्रोफेसर व उन के दल का वर्कशॉप के लिए सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय का चयन करने के लिए व उन्हें और विद्यार्थियों को अवसर दिलवाने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।