January 19, 2025

रैडक्रास में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होंगे कार्यकर्ता : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : भारतीय रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा द्वारा जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद को 2014-2015 से 2016-2017 तक के वित वर्षो के दौरान विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी गतिविधियों को श्रेष्ठ तरीके से क्रियान्वित करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में 33 अवार्ड प्रदान कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया ने बताया कि इस सम्मान के अन्तर्गत आगामी 20.01.2018 को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राज भवन में आयोजित होने वाली वार्षिक आम बैठक एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं हरियाणा प्रदेश रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रो0 कप्तान सिहं सोलंकी द्वारा रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अतुल कुमार को सोविनियर भेंट करके सम्मानित करेगें।

अध्यक्ष एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया के इस कडी में सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया को सिल्वर मेडल प्रदान करके सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद को आपदा राहत शील्ड, अस्पताल कल्याण शील्ड, अस्पताल कल्याण फंड रेजिंग शील्ड, होम नर्सिंग प्रषिक्षण रनर अप शील्ड प्रदान की जायेगी।

उपायुक्त दिवेद्वी ने बताया कि सम्मानित होने वाली सहयोगी समाज सेवी संस्थाओं, कोलेजों, व्यक्तियों एवं अधिकारियों में देवश गुप्ता, राज कुमार अग्रवाल, शांति प्रकाश गुप्ता, सुषमा गुप्ता, महेन्द्र खुराना, गोपाल कुकरेजा, आर पी हंस, डॉ कृष्णकांत, डॉ राकेश गुप्ता, रतन सिहं आजाद, डॉ सतीश आहुजा, डॉ गुलशन अरोडा, डॉ जय पाल, प्रौ. दिनेश चन्द्र कुमेरी, सुशील कुमार, मानव रचना यूनिवर्सिटी, डी ए वी कॉलेज, अग्रवाल कॉलेज प्रमुख रुप से शामिल है।

अतुल दिवेद्वी ने उक्त सभी सम्मानित होने वाले समाज सेवी एवं अन्य लोगो को इस सम्मान के चयन हेतु बधाई देते हुये उनसे अपील की है कि वे जिला रैडक्रास सोसायटी को भविष्य मे भी अपना सराहनीय सहयोग देते रहे ताकि जिलें मे ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद एवं असहाय लोगों को सोसायटी की सेवाए निर्बाध व निरंतर रुप से प्रदान की जाती रहै।