January 4, 2025

भाजपा के शानदार एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जाहिर की खुशी

Faridabad/Alive News : चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए त्रिपुरा व नागालैंड में भाजपा द्वारा शानदार एवं ऐतिहासिक जीत प्रदर्शन करने पर (भाजपा पूर्वांचल मोर्चा हरि. व आदर्श चौरसिया महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा) अंगद चौरसिया ने वार्ड न.-3 में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के साथियों संग भाजता की जीत पर ढोल बजा व लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

इस मौके पर अंगद चौरसिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों की यह जीत भाजपा के विकासवाद की ‘जीत’ है। देश की जनता ने अब मन बना लिया है कि वो केवल विकास करने वाली पार्टी को ही अपना वोट देगी और देश के सभी राज्यों में भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का अर्थ ही ‘जीत’ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नाकाबिल नेतृत्व में आने वाले कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हार का मुंह देखने वाले है।