December 23, 2024

राजीव कॉलोनी की प्रेणा पॉकिट में सीवर लाईन व पानी की लाइन डालने का कार्य शुरु- विधायक

Faridabad/Alive News: 02 मार्च 2024 को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा नेे एनआईटी विधानसभा की राजीव कॉलोनी प्रेणा पॉकिट कि गलियों में पानी की लाइन एंव सिवर लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इन गलियों में सीवर लाइन व पानी की लाइन डालने के बाद इनको बनाने का कार्य भी शुरू करवाया जाएगा। इस पॉकिट के लोगो की काफी समय से मांग थी। जिसके चलते इसका एस्टीमेट काफी समय से बनवाया हुआ था, अब जाके इनका वर्क आर्डर हुआ है। इन गलियों में पानी की लाइन और सिवर लाइन डालने का कार्य लगभग 67 लाख की लागत से किया जाएगा। इसके बाद इन गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य शुरू करवाया जाएगा।

इस मौके पर वीरेंद्र डागर द्वारा बताया कि हमने इस समस्या के बारे में काफी दिनों से बताया था, आज विधायक ने इस कार्य का शुभारंभ किया इसके लिए हम काॅलोनी वासी विधायक का धन्यवाद करते है।

इस मौके पर वीरेन्द्र डागर एडवोकेट, भरत फ़ौजी, छगन प्रधान, सुरेन्द्र शर्मा ,राहुल, नवीन, दीपक यादव, भगत डागर, हरीओम् गोस्वामी, किर्शन कटारिया, धारा प्रधान, भरती पाँचाल, दुर्ग प्रशाद, ग़ुलाम मुस्तफ़ा, शंबू भाई, महावीर ठाकुर, बलबीर, रूप सिंह, शारदा बाक्स एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।