Faridabad/Alive News: मंगलवार को लघु सचिवालय ने डीएलआईएमसी की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अध्यक्ष ने जिले के प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटीज(खेरी कलां) के कंप्यूटरीकरण की एसएलआईएमसी को सिफारिश की और बाकी बचे पीएसीएस का भी जल्द से जल्द कंप्यूटरीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीएसीएस के कंप्यूटरीकरण के बाद किसानों को लोन प्राप्त करने में आसानी होगी और एक क्लिक में ही कंप्यूटर पर पैक्स के एक-एक डाटा से हो सकेंगे रू-ब-रू, कंप्यूटरीकरण होने से काम में आएगी पारदर्शिता।
फरीदाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि जिला में 7 पीएसीएस का कंप्यूटरीकरण होना है जिनमें से तीन पीएसीएस के लिए परचेज प्रपोजल भेज दिया गया और 4 का ऑडिट होना बाकी है। उन्होंने बताया कि पीएसीएस के कंप्यूटरीकरण के बाद किसानों को लोन प्राप्त करने में आसानी होगी और एक क्लिक में ही कंप्यूटर पर पैक्स के एक-एक डाटा से हो सकेंगे रू-ब-रू, कंप्यूटरीकरण होने से काम में आएगी पारदर्शिता। इसको लेकर प्रस्तावित पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना के तहत नाबार्ड का भी समन्वय है और पैक्सों को नाबार्ड से भी फंडिंग मिलती है।
इस बैठक में सहकारी बैंक फरीदाबाद के महाप्रबंधक सुनील कुमार, सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार राम कुमार, नाबार्ड के क्लस्टर अफसर मयंक प्रताप सिंह, नोडल ऑफिसर जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।