Faridabad/Alive News: परिवार पहचान पत्र में सरकार की खामियों का एक और कारनामा सामने आया है। पीपीपी में सरकार ने एक सात साल की एक बच्ची को ग्रेजुएट दिखाया है। जबकि बच्ची अभी तीसरी कक्षा में पढ़ती है। पीपीपी में बच्ची की गलत जानकारी अपडेट होने के कारण बच्ची और परिवार की परेशानी बढ़ गई है।
डबुआ कॉलोनी निवासी यशिका ने बताया कि पीपीपी में उसे ग्रेजुएट दिखाया गया हैं, लेकिन सच तो ये है कि वह अभी तीसरी कक्षा की विद्यार्थी हैं। यशिका अब अपनी माता के साथ ठंड में पिछले एक सप्ताह से परिवार पहचान पत्र की त्रुटि को ठीक कराने के लिए इधर- उधर भटक रही हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बच्ची की माता के अनुसार पीपीपी में बच्ची की गलत जानकारी अपडेट हुई है। यदि जल्द ही इसे ठीक नही कराया तो बच्ची का अगले साल स्कूल में दाखिला नहीं होगा।
क्या कहना है बच्ची का
सरकार ने वर्तमान समय में परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है। लेकिन मेरी पहचान पत्र में गलत जानकारी अपडेट की गई है। जिसे ठीक करने के लिए हम कई दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रहे है। लेकिन यहां काम नही हो रहा।