Faridabad/Alive News : भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत से परेशान डबुआ कॉलोनी के सी ब्लॉक के स्थानीय निवासियों ने बृहस्पतिवार को निगम मुख्यालय पर निगमायुक्त से अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाने पहुंचे। लेकिन मुख्यालय में निगमायुक्त की अनुपस्थिति देख लोग भड़क गए और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरसअल, डबुआ कॉलोनी स्तिथ सी ब्लॉक की एक गली में एक से डेढ़ हजार परिवार रहते है और पानी की किल्लत के कारण सभी को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। एक टैंकर के लिए उन्हें हर रोज 700 रुपये चुकाने पड़ते है। बावजूद इसके लोगों को साफ पानी नही मिलता। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वह कई बार इसकी शिकायत पूर्व पार्षद, एनआईटी विधायक नीरज शर्मा से लेकर सीएम विंडो तक कर चुके है। लेकिन कोई समस्या का समाधान नही कराता, मिलता है तो केवल आश्वासन।
क्या कहना है स्थानीय निवासी
पिछले तीन महीने से पानी नहीं आ रहा है। कई बार शिकायतें देने के बाद भी इलाके में पेयजल की समस्या ज्यों की त्यों है। उन्होंने पेयजल के मुद्दे पर सीएम विंडो पर भी शिकायत दी है। इसके अलावा वह कई बार निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी कर चुके है। लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगती।
डबुआ कॉलोनी सी ब्लॉक में पिछले कई महीनों से पानी की किल्लत बरकरार है। पानी की पाइप लाइन बिछी है पर पानी नही आता। जिसके कारण हमने हर रोज 700 रुपये खर्च करके पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। इस मंहगाई में क्या क्या खरीदे।