December 27, 2024

सोसाइटी में महिलाें ने निकाली कलश यात्रा, 21 जनवरी को स्थापित होगी मूर्ति 

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 75 स्थित बीपीटीपी एस ब्लॉक में बुधवार को महिलाओं कलश यात्रा निकाली। 21 जनवरी तक पूजा अर्चना के बाद सोसाइटी में मूर्ति स्थापना की जाएगी। 

सोसाइटी निवासी अमित कुलश्रेष्ठ सहित अन्य ने बताया कि आपसी सहमति से मूर्ति स्थापना की जा रही है। कलश यात्रा में सोसाइटी और आस पास की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भजन और प्रभु के जयकारों से सोसाइटी का माहौल भक्तिमय हो गया। 

बुधवार से शुरू हुई पूजा का 21 जनवरी को मूर्ति स्थापना तथा भंडारे के साथ समापन होगा। लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से सोसाइटी में मूर्ति स्थापना को लेकर विचार किया जा रहा था, 21 जनवरी को यह शुभ कार्य पूजा विधि के अनुसार किया जाएगा।