January 23, 2025

महिला ने साड़ी पहन की स्काई ड्राइविंग,  13000 फीट से लगाई छलांग

Mumbai/Alive News : एडवेंचर की शौकीन पुणे की 35 वर्षीय शीतल राणे महाजन ने थाईलैंड में सोमवार को रंगीन ‘नौ-वारी साड़ी’ पहनकर स्काई डाइविंग की। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। रिकॉर्ड बनाने के बाद उन्होंने कहा कि अनुकूल मौसम होने से वह विश्व प्रसिद्ध पर्यटक रिसॉर्ट पट्टाया के ऊपर एक विमान से लगभग 13,000 फीट से दो बार छलांग लगाने में सफल रहीं।

शीतल ने थाई स्काई डाइविंग केंद्र से फोन पर बताया, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च पर कुछ अलग करना चाहती थी, इसलिए मैंने अपने स्काई डाइव के लिए ‘नौ-वारी साड़ी’ पहनने का निर्णय लिया। यह साड़ी करीब 8.25 मीटर लंबी हो। यह आम भारतीय साडियों से अधिक लंबी है।’

शीतल पहली लैंडिंग में थोड़ा लड़खड़ाई थीं, लेकिन फिर उन्होंने इसे सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया। उन्होंने कहा, ‘पहले साड़ी, उसके ऊपर पैराशूट पहनना, फिर सेफ्टी गियर, संचार सामग्री, हेलमेट, चश्मा लगाना और जूते पहनने ने स्काई डाइविंग को चुनौतीपूर्ण बना दिया था।’ उन्होंने बताया कि साड़ी संग स्काई डाइव को पहले से अतिरिक्त तैयारी की थी। उन्होंने काफी एहतियात बरती, साड़ी में कई जगह पिन लगाई, कई जगह इसे कसकर बांधा, ताकि थाईलैंड की खाड़ी की तेज हवाओं का सामना किया जा सके।

इस जांबाज महिला ने कहा, ‘देश में महिलाएं कई साड़ी पहनती हैं, लेकिन महाराष्ट्र की नौ-वारी साड़ी पहनना और उसे संभालना सबसे मुश्किल है। मैं यह साबित करना चाहती थी कि भारतीय महिलाएं न सिर्फ सामान्य दिनचर्या में साड़ी पहन सकती हैं, बल्कि स्काई डाइविंग जैसे जोखिम भरे एडवेंचर को भी कर सकती हैं।’ पद्मश्री विजेता और दो जु़ड़वां बच्चों की मां शीतल ने राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 18 स्काई डाइविंग रिकॉर्ड बनाए हैं। उनके नाम पर छह अंतरराष्ट्रीय और विश्वभर में 704 जंप लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका है।