January 20, 2025

महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चो को जन्म

Siddharthnagar/Alive News : सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार थानाक्षेत्र के महदेवा निवासी रामू की पत्नी पूनम ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। स्थानीय सामुदायिक केंद्र में स्टाफ नर्स सुप्रिया दूबे की देखरेख में नॉर्मल प्रसव हुआ है।

तीनों शिशु व महिला स्वस्थ हैं। वैसे तो जुड़वा बच्चें ही यदाकदा जन्म लेते है लेकिन तिड़वा बच्चें पैदा हो जाये तो सूचना कुछ अलग उत्साह भरती है । उल्लेखनीय है कि बीते साल अप्रैल महीने में राजधानी लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में राहुल और नैंसी के घर तिड़वा बच्चों ने जन्म लिया था ।

लखनऊ के त्रिवेणी नगर का राहुल सोनकर परिवार लगभग 30 वर्ष की उम्र में तीन बच्चों के एक साथ जन्म की खुशियों से प्रफुल्लित हुआ। उनकीं पत्नी नैंसी सोनकर उम्र लगभग 26 वर्ष बताया गई थी। गर्भ के आठवें महीने में इन तीन बच्चों को जन्म हुआ और तीनों बच्चें स्वस्थ्य थे ।