January 23, 2025

नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

Palwal/Alive News : महिला को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई सुनीता के अनुसार एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे नौकरी की तलाश थी। नौकरी के लिए पीड़िता का संपर्क पलवल निवासी बलदेव गुर्जर से हुआ।

बलदेव ने पीड़िता को कंपनी में नौकरी लगवाने के लिए गत 6 जुलाई की दोपहर को पलवल के बस स्टैंड़ पर बुलाया। पीड़िता जब बस स्टैंड़ पर पहुंची तो बलदेव उसे कार में बैठाकर हुडा सैक्टर-2 स्थित एक मकान में ले गया। पीड़िता ने कहा कि तुम कहां ले जा रहे तो बलदेव ने कहा कि यहां से एक ओर महिला आपके साथ कंपनी में नौकरी के लिए चलेगी। बलदेव ने पीड़िता को पीने के लिए पानी दिया। पानी पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई। बलदेव ने बेहोशी की हालात में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता जब होश में आई तो उसने अपने आप को अर्धनंगन अवस्था में पाया। पीड़िता ने जब विरोध किया और कार्रवाई की बात कही तो बलदेव ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता जैसे-तैस अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।